HimachalPradesh

खेल मंत्री ने दी बास्केटबॉल की विजेता टीमों को बधाई

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता की विजेता टीमाें के साथ

चंडीगढ़, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में राज्य की महिला व पुरुषों की विजेता टीमों को बधाई दी। विजेता टीमों के खिलाड़ी रविवार को खेल मंत्री गौरव गौतम से चंडीगढ़ निवास पर मिले।

इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का खिलाड़ियाें को पूरा लाभ मिल रहा है। हमारे खिलाड़ी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हरियाणा की खेल नीति का देश के दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 3 से 8 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा की पुरुषों की टीम ने कांस्य पदक और महिलाओं की टीम ने रजत पदक जीता। पुरुषों की टीम के कप्तान जींद के वरिष्ठ कोच अनिल आर्य रहे। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने पहली बार पदक जीता है। इस मौके पर बास्केटबॉल कोच अमरजीत कौर व हर्ष, फेंसिंग कोच कोमल, हैंडबॉल कोच मनोज कुंडू व अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top