RAJASTHAN

सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध-भागीरथ चौधरी

सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध—भागीरथ चौधरी
सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध—भागीरथ चौधरी

अजमेर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अंतर्गत रविवार को अजमेर के मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, और मंत्री जोगाराम पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य स्तरीय समारोह से जोड़ा गया, जो जयपुर में आयोजित हुआ।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न विभागों में चयनित 419 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये नियुक्तियां चिकित्सा, शिक्षा, गृह, राजस्व, और अन्य विभागों में की गई हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि, और अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोजगार न केवल युवाओं के जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि यह प्रदेश और देश के विकास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को प्रेरणा देने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच वर्षों में 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया था, वह आज 13 हजार युवाओं को नियुक्ति देकर साकार होता दिख रहा है। उन्होंने इसे रोजगार और विकास का संगम बताते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं के कौशल विकास, उद्यमिता, और रोजगार सृजन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार तकनीकी विकास, जैविक खेती, और आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं को खेती-किसानी से जोड़ने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कृषि हितैषी योजनाएं इस क्षेत्र को सशक्त बनाने में सहायक होंगी।

मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि सरकार ने बजट में जो घोषणाएं की थीं, उनकी क्रियान्विति आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाकर सरकार ने योग्य युवाओं को अवसर प्रदान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top