Haryana

हिसार : ब्राडबेंड कनेक्शन ठीक करने गए युवक की करंट लगने से मौत

खंबे पर चढ़ कर बांध रहा था वाईफाई का तारहिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । हांसी में बरवाला रोड पर ब्राडबेंड का कनेक्शन ठीक करने गए एक युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मंडी निवासी 25 वर्षीय साहिल भगतसिंह रोड स्थित एक ब्राडबेंड एजेंसी पर काम करता था। रविवार को एक कंप्लेंट ठीक करने के लिए बरवाला रोड स्थित बोगाराम कालोनी में गया था। कंप्लेंट ठीक करने के दौरान बिजली के खंभे पर बंधी तार को खोलने के लिए खंभे पर चढ़ा तो खंभे के उपर से गुजर रही 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गया जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया और खंभे से जमीन पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। साहिल की दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी दो महीने की बेटी है। साहिल का पिता बीमार रहता है तथा साहिल का बड़ा भाई टाटा-एस चलाता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top