सोनीपत, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के थाना गन्नौर पुलिस ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दुकान से रुपये चोरी करने के मामले
में रविवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार
आरोपितों में आशीष उर्फ सांडा निवासी नयागांव जिला झज्जर, आशीष उर्फ बिल्लू निवासी
सोनीपत, विक्रम निवासी जटवाड़ा, कर्ण निवासी बाल्मीकि मोहल्ला सोनीपत, और विश्वास निवासी
सिसाय, जिला हिसार शामिल हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि
27 नवंबर 2024 को रेलवे रोड स्थित दुकान के मालिक शोकीन और उसके कर्मचारियों पर
10-12 युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर 1.20 लाख रुपये और डीवीआर चोरी कर लिया था।
पीड़ित ने 28 नवंबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस
ने मुख्य आरोपित रोहित उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों को भी
गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना