Assam

मणिपुर के सीएम ने गान-नगाई महोत्सव में शामिल होकर दी शुभकामनाएं

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह गान-नगाई महोत्सव में शामिल होते हुए।

इम्फाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इम्फाल वेस्ट के सगोलबंद रामजी कबुई गांव में आयोजित राज्य स्तरीय गान-नगाई महोत्सव 2025 में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, गान-नगाई धन्यवाद् और नवीनीकरण का उत्सव है, जो हमें एकता, सम्मान और प्रगति के साझा मूल्यों की याद दिलाता है।

मुख्यमंत्री ने ज़ेलियांगरंग समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं इस पर्व पर अपनी गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह महोत्सव हर घर में खुशी, समृद्धि और आशीर्वाद लाए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top