सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर सिलीगुड़ी टाऊन तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से 20 महिला टोटो चालकों को सम्मानित किया गया।
तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि रविवार को फुलेश्वरी इलाके में एक कार्यक्रम के माध्यम से महिला टोटो चालकों को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने अपने हाथों से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी महिलाओं को सर्दी के कपड़े भी सौंपे गए। कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता वेदब्रत दत्त, युवा कांग्रेस सदस्य राजू साहा और तृणमूल कांग्रेस के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार