– 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों ने की भागीदारी
खरगोन, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम मैदान खरगोन में किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार में करीब 1500 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। इसमें स्कूली विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्यजन शामिल रहे। सूर्य नमस्कार का राज्य स्तर से आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण हुआ। इसमें निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राष्ट्रगीत, स्वामी विवेकानंदजी की वाणी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के इस कार्यक्रम में खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने सूर्य नमस्कार का महत्व बताते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन सूर्य नमस्कार नियमित रूप से करना चाहिए। यह हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के संदेश एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वाहक का काम करें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम मैदान पर आयोजित किया गया। वहीं समस्त विकासखंडों व शैक्षणिक शालाओं, आश्रमों, छात्रावासों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापुसिंह परिहार, नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, रवि वर्मा, जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, सीएमएचओ डॉ मोहनसिंह सिसौदिया, एसडीएम बीए कलेश, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार कानुडे, महिला बाल विकास अधिकारी भारती आवास्या, खेल अधिकारी पवि दुबे, उपपंजीयक रामगोपाल अस्के, जिला योग प्रभारी प्रदीप गुप्ता, प्रशिक्षक जगदीश कर्मा, क्रीडा प्रभारी हबीबबेग मिर्जा आदि मौजूद रहे। आभार जिला शिक्षा अधिकारी कानुडे ने माना।
महिला-पुरूष प्रशिक्षकों द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार व प्राणायाम
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को सूचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु स्टेडियम मैदान के अलग अलग स्थानों पर मंच लगाए गए। जिन पर महिला पुरूष योग प्रशिक्षक मौजूद रहे। इनमें योग प्रशिक्षक सियाराम भटनागर, प्रदीप बडोले, आशीष धांडे, पुरूषोत्तम चौहान, राजेश वर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, लच्छीराम इंगले, ज्योति भटनागर, प्रीतिबाला गुप्ता, राज्यश्री सोनी, अमृता दांगी आदि का अनुसरण कर समस्तजनों ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम किया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगीत व समापन राष्ट्रगान से हुआ।
(Udaipur Kiran) तोमर