अजमेर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वाभिमान के जन जागरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विशाल पथ संचलन 19 जनवरी को अजमेर में आयोजित किया जाएगा। अजयमेरु महानगर के संघ चालक खाजू लाल चौहान ने जानकारी दी कि यह पथ संचलन संघ के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित किया जा रहा है। पथ संचलन के लिए स्वयंसेवक सुबह 9:30 बजे तोपदड़ा स्थित स्कूल के मैदान पर संघ की गणवेश में एकत्र होंगे। यहां से घोष की मधुर धुन के साथ पथ संचलन शुरू होगा। संचलन का मार्ग तोपदड़ा रेलवे फाटक से होते हुए सूचना केंद्र चौराहा, आगरा गेट नया बाजार चौपड़, कड़क्का चौक, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, पुलिस स्टेशन, स्टेशन रोड, गांधी भवन, कचहरी रोड तक जाएगा और अंत में फिर तोपदड़ा स्कूल मैदान पर संपन्न होगा। इस पथ संचलन में शहर के हर घर से एक युवा को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान तोपदड़ा के खेल मैदान पर संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। पथ संचलन मार्ग पर समाज के लोग स्वागत द्वार बनाएंगे और पुष्पवर्षा करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि संघ का यह बड़ा पथ संचलन साल में एक बार आयोजित किया जाता है, हालांकि नगर की शाखाओं के स्तर पर समय-समय पर पथ संचलन होते रहते हैं।
(Udaipur Kiran) / संतोष