मुरादाबाद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर टिमिट सभागार में युवा सम्मान समारोह एवं डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर हैं। सभी युवा अपने आदर्श तार्किकता के साथ चुने। युवा स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तिव को अपना आदर्श चुने।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि आज का युवा अपनी दिशा तय करने में भ्रमित है। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने युवाओं में उद्यमिता की मानसिकता विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान के तहत एक देशव्यापी डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य स्वदेशी एवं उद्यमिता के प्रति जागरूकता एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार से उद्यमिता आयोग का गठन करने के हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि पूरे देश से एक करोड़ हस्ताक्षर इस अभियान में करने का लक्ष्य है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर देश और धर्म के लिए कार्य करने का आह्वान किया। प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने भी अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादाई व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल