Uttar Pradesh

अरबों रुपये की बकायेदारी को लेकर पावर कारपोरेशन ने की बड़ी कार्रवाई

अरबों रुपये की बकायेदारी को लेकर पावर कारपोरेशन ने की बड़ी कार्रवाई

4 हजार बकायेदारों की बिजली गुलहमीरपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में अरबों रुपये की बकायेदारी को लेकर अब पावर कारपोरेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। काफी समय से बकायेदारी की रकम दबाए बैठे 4 हजार लोगों की बिजली गुल कर दी गई है। वहीं पावर कारपोरेशन के अभियंताओं की टीमें शहर से लेकर गांवों तक बकायेदारों की खबर लेने में जुट गई है।

हमीरपुर शहर के पावर कारपोरेशन डिवीजन में हमीरपुर नगर के अलावा सुमेरपुर, मौदहा और कुरारा क्षेत्र शामिल है। पावर कारपोरेशन के इस डिवीजन में इक्कीस सब स्टेशन जुड़े है। सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं की भी संख्या एक लाख बीस हजार है। इनमें गैर सरकारी उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है। पावर कारपोरेशन के अधिशाषी अभियंता डीएन सिंह के मुताबिक 124 करोड़ से अधिक रुपये की बकायेदारी को लेकर कारपोरेशन की टीमें अभियान चला रही है। सब स्टेशन वार टीमें जाकर बकायेदारों की खबर ले रही है। गांवों में भी बकायेदारी की रिकवरी के लिए टीमें लगाई गई है। आज पावर कारपोरेशन की टीमों ने अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में बकायेदारों की बिजली गुल की है।

बकायेदारी के लिए पावर कारपोरेशन ने शुरू की ओटीएस योजनाअधिशाषी अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि पिछले बारह दिनों से बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना चलाई जा रही है। इसमें अभी तक 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके है। ओटीएस में रजिस्ट्रेशन के दौरान बकायेदारों से बकायेदारी का तीस फीसदी धनराशि जमा कराई गई है। बताया कि अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक की धनराशि जमा भी कराई गई है।

अरबों रुपये की बकायेदारी पर हजारों बकायेदारों की अब बिजली गुलअरबों रुपये की बकायेदारी को लेकर अब पावर कारपोरेशन हमीरपुर ने बड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। यहां के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि एक लाख बीस हजार के करीब उपभोक्ता बिजली का प्रयोग कर रहे है। इक्कीस सब स्टेशन के तहत बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए टीमें लगाई गई है। अभी तक तीन हजार से अधिक बकायेदारों की बिजली बिल जमा न करने पर गुल की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top