Uttrakhand

भवाली  पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तत्परता दिखाकर बचाई  जान

सड़क से नीचे गिरे दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से बचाते सीओ एवं वाहन चालक।

नैनीताल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने रविवार को तत्परता दिखाते हुए वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पांडे कैंचीधाम से सुरक्षा-यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर भवाली की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान भवाली पेट्रोल पंप से आगे कुछ लोग जमा थे तथा चिल्ला रहे थे, पास जाकर देखने पर पता चला कि एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 15, 20 फिट नीचे नहर में गिर गया था।

इस पर श्री पांडे बिना देरी किए अपने चालक के साथ सड़क से नीचे कूदे तो देखा कि वहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन में एक व्यक्ति सुरक्षित तथा दूसरा घायल अवस्था में था। इस पर उन्होंने घायल को अपने चालक तथा स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इससे घायल व्यक्ति की जान बच पाई।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top