औली/ज्योतिर्मठ, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई है और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है।पहले से यहां मौजूद पर्यटक हिमपात के दृश्यों का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही औली में बीती रात्रि तीन बजे से हिमपात शुरू हुआ और करीब आधा फीट जमने के बाद मौसम खुलने लगा, लेकिन दोपहर होते होते मौसम ने करवट बदली और निचले इलाकों मे बारिश तो ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी शुरू से ठंड में इजाफा हो गया है। औली की वादियों में अबतक करीब सवा सवा फीट से ज्यादा ताज़ा हिमपात हो चुका है और यह सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के पूर्वांनुमान के बाद पर्यटक औली पहुंचना रहे हैं।
इधर, बर्फबारी के बाद स्कीइंग सीखने के इच्छुक पर्यटक भी प्रशिक्षण मे लिए जीएमवीएन से लगातार संपर्क कर रहे हैं।वर्तमान में सात व चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित हो रहे हैं।
जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार रविवार को भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पर्यटक औली पहुंचे हैं।
(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण