जोधपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के विवेक विहार थाना इलाके के बोरानाडा में एक पेट्रोल पंप
पर रविवार सुबह सीएनजी भरते वक्त आग लग गई। आग से लोडिंग टेंपो जलकर खाक हो गया। लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान लोडिंग टेंपो में आग लग गई। बताया जा रहा है कि नोजल में लीकेज की वजह से आग लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
आग अचानक विकराल हो गई थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। आग के चलते हाईवे से निकलने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सजगता के चलते आग को समय रहते काबू पा लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित