Gujarat

गुजरात में दुर्घटना संभावित मार्गाें पर सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 188 करोड़ आवंटित

Bhupendra Patel

– 329 किमी. लंबाई की सड़कों पर तीव्र मोड़ में सुधार, क्रैश बैरियर और स्पॉट वाइडनिंग आदि कार्य किए जाएंगे

अहमदाबाद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सड़क सुरक्षा के लिए सड़क एवं भवन विभाग को 188 करोड़ रुपये के कार्य शुरू करने की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने और वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा बढ़ाने के तहत यह निर्णय किया है। सड़क दुर्घटना की सबसे अधिक संभावना वाली ऐसी मौजूदा सड़कों में आवश्यक सुधार के कार्यों के लिए 100.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत 328.73 किलोमीटर लंबाई की सड़कों पर तीव्र या घुमावदार मोड़ में सुधार कार्य, क्रैश बैरियर (रेलिंग या सुरक्षा बैरियर), स्पॉट वाइडनिंग (स्थल चौड़ीकरण) और ट्रैफिक लाइट, साइन पोस्ट, यातायात संकेत और रिफ्लेक्टर जैसे रोड फर्नीचर आदि से संबंधित कुल 80 कार्यों के लिए यह राशि आवंटित की गई है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य सड़क एवं भवन विभाग के अधीन आने वाली फोरलेन और सिक्स लेन सड़कों पर एंटी-ग्लेयर सिस्टम लगाने के लिए कुल 786.41 किलोमीटर की लंबाई की सड़कों पर 76 कार्यों के लिए 87.52 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय रूप से कम होगी तथा यातायात और अधिक सुरक्षित हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top