Haryana

जींद में दर्जनभर किसानों की ट्यूबवैल की तार व खाद के कट्टे चोरी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

जींद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी व सिंघाना में शनिवार रात्रि चोरों ने दर्जन से अधिक किसानों के ट्यूबवैलों को निशाना बनाया। चोर किसानों के खेतों से ट्यूबवैल की तार के साथ-साथ खाद के कट्टे चोरी कर ले गए। मामले की सूचना रविवार सुबह किसानों को लगी तो वे अपने खेतों में पहुंचे। वहां पहुंच कर किसानों ने पाया कि खेतों के ट्यूबवैलों के कोठे के ताले टूटे मिले और वहां से ट्यूबवैल की तार, खाद के कट्टे व कीटनाशक दवाईयां चोरी हुई मिली।

गांव सिल्लाखेड़ी से आठ व गांव सिंघाना से पांच किसानों के खेतों में नुकसान हुआ है। दोनों मामलों की सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और खेतों का मुआयना किया। किसान रणबीर, सतीश, बलजीत, इंद्र, कृष्ण, गुलाब व आशीष ने बताया कि इन घटनाओं में लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top