Haryana

हिसार : स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शुरू किया डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते कार्यकर्ता  व विद्यार्थी।

करवाए एक हजार युवाओं के हस्ताक्षर

स्वदेशी उत्पाद व उद्यमिता को अपनाने के आह्वान के साथ डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

शुरू

हिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वदेशी व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए स्वावलंबी

भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। रविवार 12 जनवरी से 12

फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवाओं से डिजिटल हस्ताक्षर करवाकर उन्हें उद्यमिता,

स्वरोजगार व स्वदेशी के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के पहले दिन एक हजार युवाओं से

अधिक डिजिटल हस्ताक्षर करवाए गए। यह अभियान एक महीने तक महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों

व व्यापारिक स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर

अभियान का उद्देश्य हर घर स्वदेशी व हर युवा को रोजगार मिले। इसके साथ ही उद्यमिता

और स्टार्टअप को बढ़ावा मिले और हम सभी मिलकर आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने

बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि

स्वदेशी केवल अपने देश में बनी वस्तुओं के क्रय-विक्रय का ही नाम नहीं बल्कि यह स्वदेशी

आचार-व्यवहार, संस्कृति, वेशभूषा व व्यक्ति जीवन में हर क्षेत्र में प्रकट करने का

विषय है। यह देशभक्ति की साकार अभिव्यक्ति है। इसलिए हर घर में स्वदेशी का प्रयोग,

जीवन के हर क्षेत्र में स्व का भाव ही स्वदेशी है। उन्होंने बताया कि हिसार में युवती

प्रमुख सोनिया श्योदान ने आईकेयर कोचिंग इंस्टीट्यूट में पहुंचकर युवाओं के डिजिटल

हस्ताक्षर करवाए और उन्हें स्वदेशी उत्पादों की जानकारी दी। इसी भांति अन्य कार्यकर्ताओं

ने भी डिजिटल हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करके अपनी-अपनी भूमिका निभाई।

कार्यकर्ताओं की बैठक की व स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई

स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक विवेकानंद भवन में आयोजित

की गई। इस बैठक के दौरान डिजिटल हस्ताक्षर अभियान को तीव्र गति से चलाने एवं युवाओं

को स्वदेशी के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही आईकेयर कोचिंग सेंटर व

विश्वकर्मा कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्थान पर विवेकानंद जयंती मनाई गई। मोना जैन,

स्नेहलता व रिचा जांगड़ा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनके दिखाए

मार्ग पर चलने का आह्वान किया व डिजिटल हस्ताक्षर अभियान की जानकारी दी और युवाओं से

डिजिटल हस्ताक्षर भी करवाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top