कैथल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैथल-जींद मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की एक बस और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर हुए हादसे में कार में सवार युवती वह बस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से घायल युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान जींद के गांव अलेवा निवासी नवीन के रूप में हुई है। वह कैथल में एसी रिपेयर का काम करता था।
राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी।। कैथल से अलेवा जा रही आई-20 कार नंबर एचआर 49जी-7364 के साथ उसकी हमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जांच अधिकारी पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज