HEADLINES

कांग्रेस का वादा- दिल्ली के युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने 8500 रुपये

रोजगार योजना की प्रेस वार्ता करते हुए सचिन पायलट एवं देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को 1 साल अप्रेंटिसशिप और साथ में साढ़े 8 हजार रुपये देने का वादा किया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने रविवार को पार्टी की ओर से युवा उड़ान योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोशिश यह रहेगी कि युवा वहीं रोजगार भी पा जाएं। पायलट ने कहा कि रोजगार का निर्माण करना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और राज्य की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को चुनेगी और सरकार बनाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top