Maharashtra

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जाली हस्ताक्षर कर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के जाली हस्ताक्षर कर लोगों से ठगी करने वाले शख्स को मालाबार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से अजित पवार के फर्जी लेटरहेड बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

पुलिस के अनुसार मालाबार पुलिस स्टेशन में पुणे के अतुल शितोले ने अजीत पवार का फर्जी लेटरहेड का प्रयोग कर ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने सातारा के रहने वाले 42 वर्षीय इस्माइल को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि इस्माइल खुद को प्रवीण साठे बताते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के देवगिरी बंगले में विशेष कार्य अधिकारी होने का दावा करता था। साथ ही खुद सरकारी अधिकारी भी बताता था और अजीत पवार के फर्जी लेटरहेड के माध्यम से ठगी करता था। पुलिस का आरोप है कि उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कई लोगों को धोखा दिया, इसकी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top