Bihar

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

किशनगंज,12जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में रविवार को युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई तथा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव मो. कलीमुद्दीन ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर युवा ही नहीं बल्कि हम सभी को उनके द्वारा कही गई विचारों को अपने निजी जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। युवा ही देश का भविष्य है, स्वामी जी सभी धर्मों का सम्मान करते थे। अपने विचारों को लेकर अपने जीवन में युवाओं को प्रेरित करते थे। उन्होंने अपने विचारों से पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। विवेकानंद जी का यह भी मानना ​​था कि यदि आप अपना जीवन पूरी तरह से जीना चाहते हैं तो आपको हर उस चीज का सामना करना होगा जो आपके रास्ते में आती है और इससे भागना नहीं है।

जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के उपदेशों को अनुशरण करने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद ने हमें यह भी सिखाया कि अगर सब कुछ आपके लिए आसान हो जाए तो आप कभी भी अपनी अधिकतम क्षमता तक नहीं पहुंच पाएंगे। स्वामी विवेकानंद की सबसे प्रेरणादायक शिक्षाओं में से, यह आपको जीवन के सही सार और अपनी क्षमता को समझने में मदद करने का सबसे बड़ा मंत्र है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top