देहरादून, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है और राज्य भर में ठंड बढ़ गई है। औली, नैनीताल, मसूरी जैसी पर्यटक स्थल बर्फ की चादर से ढक गए हैं। जनवरी में अब तक बारिश और बर्फबारी न होने के कारण सूखी ठंड से लोग परेशान थे, लेकिन ताजा बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र ठंड बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में भी बारिश और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मसूरी से लेकर औली, चकराता, मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी और नैनीताल में बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जिससे यहां की वादियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई हैं। जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम, हर्षिल, यमुनोत्री धाम, जानकीचट्टी, सरनौल, दयारा, हरकीदून क्षेत्र में रात्रि से हल्की बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी से औली, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से किसानों की फसलों को लाभ होगा और अगले साल अच्छी फसल होने की उम्मीद है। बर्फबारी से भूमि में नमी बनी रहती है जो फसलों के लिए आवश्यक है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में आज के लिए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है। तेरह जनवरी से पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। देहरादून, हरिद्वार और आसपास के जिलों में कोहरा छाए रहने से ठंड और सताएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार