सोनीपत, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गढ़ मिर्कपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए
गए। आरोपी युवक की पहचान अमित कुमार उर्फ पंडित के रूप में हुई है, जो बागपत, उत्तर
प्रदेश का निवासी है। आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस
की एसएजी यूनिट सेक्टर 7 के हैड कांस्टेबल अमित के मुताबिक, टीम गढ़ मिर्कपुर गांव के
पास तैनात थी, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अमित कुमार उर्फ पंडित नाम का युवक,
जिसने नीली जैकेट और ग्रे लोअर पहना हुआ है, यमुना बांध पर मेरठ रोड पर वाहन का इंतजार
कर रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई
की।
मुखबिर
की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास
से 315 और 32 बोर की दो देसी पिस्तौल और कई कारतूस बरामद हुए। थाना बहालगढ़ पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार से गहन पूछताछ
की जा रही है। जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने यह हथियार
कहां से खरीदे और इनका उपयोग किस उद्देश्य से करने वाला था। पुलिस अधिकारियों का कहना
है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही अहम खुलासे किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना