पूर्वी चंपारण,12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुरा गांव से पिछले 45 दिनो से लापता युवक का शव बलवा मन बांध के पास मिट्टी में दबा मिला है।मृतक की पहचान 22 वर्षीय युवक अजीत कुमार के रूप में हुई है।परिजन ने उसके कपड़े से उसकी पहचान की है।
जानकारी के अनुसार मन किनारे घास काटन गई महिलाओ ने बांध के पास एक नया गड्ढा देखा तो संदेह हुआ,तो इसकी सूचना ग्रामीणो व पुलिस को दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गढ्ढे की खुदाई कर शव को बाहर निकाला।परिजन ने बताया कि मृतक युवक बीते 29 नवंबर से लापता था। परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन पांच लोग उनके दरवाजे पर आए और अजीत को बुलाकर अपने साथ ले गए। अजीत अपने बाइक पर सवार होकर उन लोगों के साथ चला गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
परिजन ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था।अजीत की काफी खोजबीन किया,लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पिपरा थाना में आवेदन दिया गया लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद परिजन एसपी स्वर्ण प्रभात को घटना की जानकारी दी,तो उनके आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
मृतक के परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि अजीत का गांव की एक युवती के साथ पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिसका विरोध युवती के परिजन कर रहे थे। अजीत की मां गीता देवी ने सात लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि जिन लोगों ने अजीत को बुलाया था, वे पहले भी उनके बेटे और पति को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।पुलिस अगर उनलोगो से मिलीभगत नही कर कारवाई करता तो मेरे बेटे की जान नही जाती।वही घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणो में हत्या में शामिल दोषियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार