—पर्यटन विभाग की पहल,पर्यटन प्रबंध के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से की भागीदारी
वाराणसी,12 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने के एक दिन पहले काशी विश्वनाथ की नगरी में रविवार को पूरे उत्साह के साथ रोड शो किया गया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की पहल पर निकले रोड शो में वीटीजी,टीडब्ल्यूए,बीएचयू तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पर्यटन प्रबंध के विद्यार्थियों, विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। रोड शो में शामिल युवाओं ने काशीवासियों से महाकुंभ में चलने का आह्वान किया। महाकुंभ में चलने के लिए युवा लिखी तख्तियां भी लहराते रहे।
रोड शो का शुभारंभ नदेसर मिंट हाउस स्थित होटल ताज गैंगेज से जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया। रोड शो का समापन कचहरी वरूणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर हुआ। रोड शो के समापन पर इसमें शामिल लोगों ने महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प लिया। शास्त्रीघाट पर ही नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत काशी के पारंपरिक अंदाज में किया गया। रोड शो में पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमियों,गाइड एसोसिएशन, नेपाल से आये टूर आपरेटर्स के 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ,आर रावत (उपनिदेशक, पर्यटन), पर्यटन अधिकारी वाराणसी नवीन सिंह, सहायक निदेशक सूचना डॉ सुरेन्द्र पाल,प्रवीण राणा ( एसोशिएट प्रोफेसर बीएचयू ), डॉ ज्योतिमा (असिस्टेंट प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ) आदि ने भी भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी