यमुनानगर , 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में सीलिंग योजना के तहत नाका तोड़कर भाग रहे कार चालक को पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ काबू किया है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविवार को जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को रात तक यमुनानगर में सीलिंग योजना के तहत जगह- जगह पुलिस नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी | इसी कड़ी में प्यारा चौक स्थित पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक संदिग्ध स्विफ्ट कार नाका तोड़ कर भाग रही थी। तभी पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कार का पीछा किया। लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी तभी पुलिस ने उसकी कार के टायर पर फायरिंग की। उसी वक्त चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया | जबकि गाड़ी में सवार दूसरे युवक अभिमन्यु को पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास से तलाशी के दौरान एक भरा हुआ अवैध असला बरामद हुआ है | युवक छछरौली के गांव जैयधरी का निवासी बताया जा रहा है | आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
—————
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग