सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती रविवार को सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में धूमधाम से मनाई गई। कहीं माल्यार्पण किया गया तो कहीं जुलूस निकाला गया। कहीं पर फैसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई तो कहीं स्वामी जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तनय तालुकदार के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष, तृणमूल दार्जिलिंग जिला प्रवक्ता वेदब्रत दत्त, जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती समेत सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा किए।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार