जींद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सफीदों नगर के सफीदों-असंध मार्ग पर गांव रामपुरा के पास कार व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव सिल्लाखेड़ी निवासी संजू के रूप में हुई है। रात में किसी राहगीर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर कार के अगले पहिए के नीचे फंसे बाईक चालक के शव को निकलवाकर नगर के नागरिक अस्पताल में रखवाया। कुछ ही देर में शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक युवक के परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। जानकारी के अनुसार गांव सिल्लाखेड़ी निवासी संजू गांव पाजू के किसी पोल्ट्री फार्म में नौकरी करता था। रात को वह बाईक पर पोल्ट्री फार्म से अपने घर लौट रहा कि सफीदों-असंध बाईपास पर गांव रामपुरा के पास एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक व कार के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में बाईक सड़क के साथ लगती खाई में दूर जा गिरी। वहीं बाइक चालक संजू कार के अगले पहिए के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 व सदर थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर कार को वहां से हटवाकर उसके नीचे फंसे शव को बाहर निकाला और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण व परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नागरिक अस्पताल में परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई मोनू ने बताया कि संजू की शादी अभी डेढ़ महीना पहले ही हुई थी और वह गांव पाजू स्थित एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था। रात को वह काम निपटाकर घर पर लौट रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
पुलिस ने फोन करके उन्हे इस घटना की जानकारी दी थी। बता दें कि मृतक संजू अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था और उसकी नवंबर माह में शादी हुई थी। पहले तो वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। शादी के बाद वह पाजू गांव के एक पोल्ट्री फार्म में नौकरी करने लगा था।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा