Madhya Pradesh

मप्रः युवा दिवस पर सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार आज

सामूहिक सूर्य-नमस्कार (फाइल फोटो)

भोपाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज (रविवार को) समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े आयोजनों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भी भागीदारी रहेगी। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन होगा। आयोजनों में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम भी किया जाएगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में संकेत मिलते ही एक साथ किया जायेगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से ‘स्वामी विवेकानंद ‘युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। साथ ही ‘स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन और स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान के वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा।

समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों समेत विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की भी सहभागिता होगी। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top