Uttar Pradesh

डाक जीवन बीमा में बांदा मंडल को प्रदेश में पहला स्थान

Dank adhikchak

बांदा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर डाक विभाग, बांदा मंडल ने उत्तर प्रदेश परिमंडल में प्रथम स्थान हासिल किया है। चालू माह जनवरी में पालिसी एवं प्रीमियम में दो करोड़ पाँच लाख रुपए जमा कराकर नया कीर्तिमान कायम किया है।

मंडल डाकघर (बांदा ) अधीक्षक जीए खां ने बताया कि डाक जीवन बीमा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इसी माह 9 जनवरी को महालॉगिन आयोजित किया गया था। दोनों बीमा योजनाओं का प्रचार-प्रसार मंडल के दोनों प्रधान डाकघरों सहित सभी 48 उप डाकघर और 492 शाखा डाकघरों में करके डाक जीवन बीमा की 692 और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की 899 (कुल 1591) पॉलिसी से दो करोड़ से भी ज़्यादा राजस्व प्रीमियम के रूप में अर्जित किया गया।

अधीक्षक ने बताया कि उनके निर्देशन में बांदा मंडल द्वारा प्रदेश स्तर पर पहला स्थान पाने में यहां के उप मंडल प्रभारी, विकास अधिकारी तथा सभी डाकपाल व उप डाकपाल का सहयोग रहा। डाक विभाग की यह जीवन बीमा योजना लोकप्रिय हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top