Sports

आईएसएलः मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने बेंगलुरू एफसी को दी अप्रत्याशित हार

आईएसएलः मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने बेंगलुरू एफसी को दी अप्रत्याशित हार

बेंगलुरू, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेंगलुरू एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अप्रत्याशित हार का मुंह देखना पड़ा, जब मेजबान टीम को शनिवार को उसी घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अंक तालिका की सबसे निचली टीम मोहम्मडन एससी ने 1-0 से हरा दिया। ब्लैक पैंथर्स की जीत में उज्बेक मिडफील्डर मिर्जालोल कासिमोव ने मैच का एकमात्र गोल 88वें मिनट में दागा। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के फ्रेंच सेंटर-बैक फ्लोरेंट ओगिएर को डिफेंस में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज हेड कोच जारागोजा की अनुपस्थिति के कारण कमान संभाल रहे सहायक कोच रेनेडी सिंह ब्लूज की इस हार से निश्चित रूप से निराश होंगे। बेंगलुरू एफसी 15 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और चार हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लैक पैंथर्स द्वारा दूसरी जीत हासिल करने से रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव बेहद प्रसन्न होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 15 मैचों में दो जीत, चार ड्रा और नौ हार से 10 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे नीचे से ऊपर उठकर 12वें स्थान पर आ गई है।

मैच का एकमात्र गोल 88वें मिनट में आया, उज्बेक मिडफील्डर मिर्जालोल कासिमोव ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर कासिमोव ने लगभग 25 गज की दूरी से करारा शॉट लगाया और गेंद हवा में घुमती हुई डिफेंसिव वॉल के ऊपर से निकल कर लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव करने में विफल हुए।

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 70 फीसदी रहा। ब्लूज ने नौ प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रखे लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 30 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से छह प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर था लेकिन गोल नहीं आया। पूरे हाफ के दौरान मोहम्मडन स्पोर्टिंग बेहद डिफेंसिव खेलती नजर आई, जिस वजह से ज्यादातर खेल उसी के हाफ में हुआ और उसने मेजबान टीम को बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला था और आज मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पहली बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने एक मैच जीता है। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि ब्लूज ने कोलकाता में सीजन के पहले मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया था।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top