Haryana

हिसार : एसटीएफ व बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दो फरार

पुलिस मुठभेड़ में घायल यश।

शनिवार देर रात चौधरीवास गांव के पास हुई मुठभेड़

सोनीपत के खेवड़ा गांव का यश हुआ मुठभेड़ में घायल

हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । फायरिंग करके अपराध फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस

व एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। शनिवार देर रात जिले के चौधरीवाल गांव के पास हुई रोहतक

एसटीएफ व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश में पैर में गोली लगी है जबकि इस

दौरान उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया

गया है।

बताया जा रहा है कि रोहतक एसटीएफ को चौधरीवास गांव के पास सोनीपत जिले के खेवड़ा

गांव निवासी बदमाश यश व उसके साथियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके चलते रोहतक एसटीएफ

उनेके पीछे लगी हुई थी। इसी के चलते चौधरीवास गांव के पास जब एसटीएफ टीम ने बदमाशों

को घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी

फायरिंग की, जिस पर लगभग 31 वर्षीय यश के पैर में गोली लगी। इस दौरान उसके दो साथी

आई-20 कार में फरार हो गए। मुठभेड़ में घायल हुए यश को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल

में लाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी यश पर भिवानी जिला के खरक गांव में एक ठेकेदार

पर गोली चलाने का आरोप है। मुठभेड़ व बदमाश के अस्पताल मे भर्ती किए जाने के बाद जिले

के नागरिक अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं

हो पाया है कि पुलिस फायरिंग में घायल हुआ बदमाश किस गिरोह से जुड़ा हुआ है लेकिन चर्चा

है कि यह मुठभेड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाशों के साथ हुई है और क्रॉस फायरिंग

में एक बदमाश गोलियां लगने से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने गोल्डी

बराड़ और रोहित गोदारा के इशारे पर पिछले दिनों फिरौती के लिए फायरिंग करके दहशत फैलाई

थी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top