हरिद्वार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत हरिद्वार पुलिस को एसटीएफ देहरादून की मदद से बड़ी सफलता मिली है। श्यामपुर थाना पुलिस ने शनिवार शाम चिड़ियापुर के जंगल से दो नशा तस्करों को दबोच कर उनके पास से 167 ग्राम स्मेक बरामद की है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि देहरादून एसटीएफ के संकेत पर श्यामपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों नशा तस्कर सपेरा समुदाय के हैं। नशा तस्करों की पहचान आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद व संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ दोनों निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला