CRIME

सूरजपुर : पत्रकार परिवार ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपित गिरफ्तार

सूरजपुर में पत्रकार परिवार ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी हुई

सूरजपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में पत्रकार के परिवार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना में शामिल 23 लोगों को आज गिरफ्तार किया है। सभी आरोप‍ित मृतकों के करीबी रिश्तेदार हैं। पूरा विवाद जमीन मामले से जुड़ा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, जगन्नाथपुर गांव में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद था। मामला प्रतापपुर के न्यायालय में विचाराधीन था। इसमें डिग्री माघे टोप्पो के पक्ष में मिली थी। गुरुवार को माघे टोप्पो के परिवार और उनके तीन भाइयों के साथ खड़गवां थाने में पुलिस के सामने समझौता हुआ था कि उस जमीन पर माघे टोप्पो का परिवार खेती कर सकता है। बीते शुक्रवार को विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे थे। वे उक्त जमीन पर सरसों बोने के लिए जुताई करा रहे थे। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को मिली तो दोपहर में माघे टोप्पो के भतीजों सहित करीब 20 लोगों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने लाठी-डंडे से चारों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

नरेश टोप्पो, बसंती टोप्पो और माघे टोप्पो के सिर पर ढाई-ढाई इंच के गड्ढे मिले हैं। नरेश टोप्पो और बसंती टोप्पो की मौके पर मौत होने से हमलावर डरकर भाग निकले। उमेश टोप्पो पर भी हमला हुआ, लेकिन उसने भागकर जान बचाई और अपने भाई पत्रकार संतोष टोप्पो को घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी के लिए कई टीम बनाकर रवाना की थी। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपितों के खिलाफ धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आज शन‍िवार को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार आरोप‍ितों को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में राजकुमार (62), मंधारी राम (60), रामधनी (48), बिहारी (60), रोवन (50), सियाराम (58), धरमसाय (70), अनुकलाल (45), उजेन्द्र उर्फ उजर (35), बिरेन्द्र टोप्पो (29), प्रदीप टोप्पो (30), नरेन्द्र टोप्पो (30), सम्मू (37), महाजन टोप्पो (26), दिवालसाय टोप्पो (26), कमलेश टोप्पो (32), अमेन्द्र कुमार (46), प्रकाश टोप्पो (23), गुंजा राम (32), रामप्रसाद टोप्पो (37), बाबूलाल (60), बुच्ची उर्फ बैशाखो (22) जसिंता टोप्पो (22) सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top