CRIME

आठ नशा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में देसी एवं कच्ची शराब, स्मैक तथा नशे के इंजेक्शन बरामद

नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार आरोपित
एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान तथा स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत जनपद में अलग-अलग स्थान से हरिद्वार पुलिस ने 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी एवं कच्ची शराब, स्मैक तथा नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स व आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि शनिवार को पूरे जनपद में चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान 8 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र में 33 पौए देसी शराब के साथ साहिल पुत्र कृष्ण कुमार को पकड़ा गया है। साहिल हरियाणा के खरखौदा थाना अंतर्गत सोनीपत जिले का रहने वाला है। श्यामपुर थाना पुलिस ने शिवकुमार पुत्र खेमचंद निवासी गांव सजनपुर पीली, हरिद्वार को 48 पाउच टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान लक्सर पुलिस ने सुशील पुत्र धर्मपाल निवासी गंगदासपुर तथा दीपक पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम फतवा दोनों कोतवाली लक्सर को हिरासत में लेकर उनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। उधर कनखल थाना क्षेत्र में स्कूटी से शराब की तस्करी करते एक नशा तस्कर यश पुत्र रूपचंद निवासी कुम्हारघड़ा, कनखल को दबोचा है। उसके पास से 46 पौए देसी शराब बरामद हुई है। खानपुर थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ सब्जपाल पुत्र मलके सिंह, निवासी कलसिया थाना खानपुर, हरिद्वार को हिरासत में लिया है।उधर रुड़की कोतवाली पुलिस ने ड्रग तस्करी करने वाले मोहम्मद अमजद पुत्र सुभान निवासी रामपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर को 13.2 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पॉंवधोई,ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में नशे के लेजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी नशा तस्करों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top