Uttar Pradesh

महाकुंभ मेला 2025: बांदा में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव

बांदा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले 2025 के तहत बांदा जिले में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी 2025 से नए डायवर्जन लागू किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दी गई।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

बांदा से चित्रकूट, राजापुर और प्रयागराज की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं से संबंधित वाहन ही इन मार्गों पर जा सकेंगे।

लखनऊ-कानपुर मार्ग

बांदा से लखनऊ और कानपुर जाने वाले भारी वाहन बेंदाघाट से फतेहपुर होते हुए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर हमीरपुर होते हुए भी आवागमन संभव है।

सामान्य मार्ग

बांदा से बेंदाघाट-फतेहपुर, बांदा-हमीरपुर, बांदा-महोबा और बांदा-नरैनी-पन्ना-सतना मार्ग पर यातायात सामान्य दिनों की तरह चलेगा।

रीवा-सतना जाने वाले वाहन

प्रयागराज होकर रीवा-सतना जाने वाले भारी वाहन अब कानपुर से चौडगरा-बिंदकी-चिल्ला-बांदा-नरैनी होकर गुजरेंगे। लखनऊ से रीवा-सतना जाने वाले वाहन रायबरेली-फतेहपुर-बेंदाघाट-बांदा-नरैनी मार्ग से यात्रा करेंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस और महोबा से आवागमन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस और महोबा की ओर से चित्रकूट और प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

महाकुंभ के लिए यात्री मार्ग

बांदा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु बेंदाघाट-फतेहपुर, बबेरु-राजापुर-महेवाघाट-मंझनपुर या चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज जा सकते हैं। सभी तीर्थयात्री महाकुंभ के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करके आगे बढ़ेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान चित्रकूट और प्रयागराज के अतिरिक्त कार्यों से जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय बैरियरों पर स्थानीय थाना पुलिस और यातायात पुलिस तैनात रहेगी।

यातायात संबंधी समस्या या सहायता के लिए निरीक्षक यातायात के मोबाइल नंबर 9415073475 या आपातकालीन नंबर यूपी-112 पर संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top