—महाकुंभ के पूर्व श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग को देखा,भीड़ प्रबन्धन पर दिशा निर्देश
वाराणसी,11 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ के अवधि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ने वाली करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भ्रमण कर तैयारियों को परखा।
तीनों अफसरों ने मंदिर में भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, यातायात एवं सुगम दर्शन के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश व निकास के लिए बनाये गए अलग-अलग मार्ग को भी देखा। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत स्नान घाट, मंदिर मार्ग, बैगेज काउण्टर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए दृश्यमान स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने को कहा। अफसरों ने मंदिर में आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेडिंग किये जाने व मार्ग में स्थित दुकानदार अतिक्रमण न करने पाए मातहत अफसरों को हिदायत दी। अफसरों ने मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त सुरश्रा अमित श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी