Maharashtra

 इलेक्ट्रॉनिक बसों का परिवहन मंत्री सरनाईक ने किया शुभारंभ  

Transport minister inaugurates electronic buses

मुंबई, 11जनवरी (Udaipur Kiran) । आज महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल द्वारा राष्ट्रीय सड़क परिवहन सुरक्षित माह 2025 में नई इलेक्ट्रॉनिक बसों का शुभारंभ आज ठाणे के ख़ोपट बस डिपो में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि 2,640 नई लालपरियां जल्द ही एसटी बेड़े में शामिल होंगी। इस नए साल में राज्य के हर कोने में नई लाल परियां दौड़ती नजर आएंगी। इसके साथ ही हम 5,000 इलेक्ट्रिक बसें लीज पर ले रहे हैं। इतना ही नहीं, राज्य परिवहन निगम ने 2,500 नई बसें खरीदने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और इस पर आगे कार्रवाई करने तथा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ये बसें अगले वर्ष के अंत तक राज्य परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा कि आज 17 बस सेवाओं का उद्घाटन किया गया है। लेकिन जो 150 बसें आएंगी, मैंने कहा कि शुरुआती चरण में कुल 50 बसों को मंजूरी दी गई है, जिनमें ठाणे शहर में 40 और मीरा भाईंदर में 10 बसें शामिल की गई हैं।

राज्य के परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि सभी के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि गति सीमा न केवल सीसीटीवी पर बल्कि कम से कम दो किलोमीटर की दूरी से भी गति सीमा का निरीक्षण करके 80 किमी प्रति घंटे से अधिक न हो। सड़क के मोड़ों और इसी तरह के मामलों के संबंध में विभिन्न स्थानों पर नोटिस बोर्ड लगाए जाने चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top