Jammu & Kashmir

दूर-दराज क्षेत्र की आबादी को मिला चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का लाभ

दूर-दराज क्षेत्र की आबादी को मिला चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का लाभ

जम्मू, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जन कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए भारतीय सेना ने डोडा के चिल्ली गांव के गली भिटोली में चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस सद्भावना पहल का उद्देश्य स्थानीय आबादी और गुज्जर एवं बक्करवाल समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना तथा उनके पशुओं के लिए पशु चिकित्सा देखभाल प्रदान करना था। शिविर में दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को संबोधित किया गया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं तक नियमित पहुंच से वंचित लोगों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की गई। भारतीय सेना और नागरिक क्षेत्र के डॉक्टरों की एक टीम जिसमें एक महिला चिकित्सा अधिकारी और एक पशु चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल थे ने परामर्श, उपचार और दवाएं प्रदान कीं।

कुल 172 पुरुषों और 215 महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ मिला जिसमें जांच, प्रारंभिक जांच और सामान्य बीमारियों का उपचार शामिल था। इसके अलावा भेड़, बकरी, गाय और घोड़ों सहित 115 पशुओं को कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा देखभाल और दवाइयाँ दी गईं। शिविर को भारी प्रतिक्रिया मिली। इस पहल ने न केवल मनुष्यों और जानवरों दोनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम किया बल्कि भारतीय सेना और स्थानीय समुदाय के बीच के बंधन को भी मजबूत किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top