कोलकाता, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । समर्पण ट्रस्ट ने शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। आनंद हाउस स्थित ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित इस समारोह में पूजा-अर्चना और आरती संपन्न हुई।
ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेड़िया ने इस अवसर पर कहा कि राम मंदिर भारतीयों की बहुप्रतीक्षित इच्छा थी, जो अब साकार हो चुकी है। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से हर सनातनी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कोलकाता में भी भजन-कीर्तन और पूजन का आयोजन किया गया था।
समर्पण ट्रस्ट समय-समय पर सनातन जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस अवसर पर दिनेश बजाज, श्याम लाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल (पूर्ति), अभिषेक शरद, सोमनाथ अड़ूकिया, अभ्युदय दुगड़, महेश भुवालका, पवन बंसल, जय प्रकाश मिश्र, अभिषेक गुप्ता, संदीप खंडेलिया, पंकज कुमार, पंकज अग्रवाल और अमन ढेड़िया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का अभिषेक किया और रामलला को सोने-चांदी के तारों से सजे वस्त्र पहनाए गए। इस अवसर पर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या में एकत्रित हुए हैं।
समर्पण ट्रस्ट के इस आयोजन ने कोलकाता में सनातन धर्मावलंबियों के बीच उत्साह और भक्ति का संचार किया है, जिससे समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना को बल मिला है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर