कोलकाता, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । गंगा सागर तीर्थ यात्रियों को मानव सेवा दल द्वारा बंगबासी मैदान में एक बड़े शिविर में गंगा सागर के तीर्थयात्रियों को भोजन और आश्रय प्रदान किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 10 हजार तीर्थयात्री शिविर में आ रहे हैं और सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। अतिरिक्त महानिदेशक, सुधार विभाग (जेल) एल.एन. मीना, आई.पी.एस. शिविर में संरक्षक हैं।
कंसर्न फॉर कलकत्ता भी ऐसे नेक काम के लिए हाथ बढ़ा रही है। आज संस्था के अध्यक्ष अटॉर्नी ओपी झुनझुनवाला, एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन, बीएल दुगड़, पवन पहाड़िया, सीए बीएम नांगलिया ने भी शिविर का दौरा किया। ग्रीनटेक एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड के आरके बर्मन और विनीता बर्मन गंगा सागर तीर्थयात्रियों के लिए सभी सहायता प्रदान कर रहे हैं। अवधूत देवीदास संस्थान ने कोलकाता के आउट्राम घाट पर विशेष भजन कार्यक्रम, गुरु ब्रह्मा चालीसा, प्रकृति चालीसा, अस्तुति पाठ का आयोजन किया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर