CRIME

प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से युवक की हत्या

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जेठवारा थाना क्षेत्र में साइकिल सवार युवक की शनिवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक दूध लेकर घर लौट रहा था कि पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर महासिंग निवासी मोहम्मद मुस्तकीम का बेटा मोहम्मद कैफ (17) शनिवार को दूध लेने घर से निकला था। दूध लेकर वापस लौटते समय रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से उस पर हमला बाेल दिया। उसके सिर, गर्दन और चेहरे पर कई वार किए गए। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। गुजर रहे ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ लाश पर पड़ी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पाकर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द से जल्द घटाना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किए जाने का निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के महमूद पुर महासिंग के रहने वाले युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एहतियातन के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top