हमीरपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को मौदहा कस्बे में चर्चा का विषय बन चुका धर्म परिवर्तन का मामला जिसके सभी आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गुरुवार और शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कथित बाबा अपने सहयोगियों के साथ दूसरे समुदाय के घर में मुस्लिम धर्म से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर बांदा के छिपटहरी निवासी हूरुददीन, मेराज उल हसन, कस्बे के बाकी तलैया निवासी मोहम्मद हनीफ, रागौल निवासी खालिक, हुसैनिया निवासी इरफान को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में पीड़िता उर्मिला पत्नी अजीत कुमार ने कथित बाबा और उसके सहयोगियों पर दबाव बनाकर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने और उसके घर में मजार बनाकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र कोतवाली में दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धारा सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा