CRIME

महेन्द्र हत्याकांड का पांचवां हत्यारोपी भी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में पांचवा हत्यारोपी

फतेहपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को एक हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में प्रेमिका सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के आरोपी प्रेमिका समेत चार हत्यारोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार उर्फ छोटू(28) मुंबई में काम करता था। विगत तीन जनवरी को मुंबई से गांव लौटा और अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर गया। थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाली प्रेमिका शिखा के घर पहुंचते ही घरवालों ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। बाद में शव को गांव से पांच सौ मीटर दूर जंगल स्थित एक सूखे कुएं में फेंक दिया था। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव बरामद किया था। इस मामले में बीते रविवार को थाने पहुंचे परिजनों ने थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाली प्रेमिका सहित सहित पांच लोगों पर हत्याकर युवक के शव को गायब करने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका, उसकी मां, मौसी व मौसा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रेमिका के पिता कमलेश को पुलिस ने शनिवार दोपहर काे गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले के चार आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पांचवें आरोपी प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top