West Bengal

बागडोगरा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का सांसद ने किया निरीक्षण 

MP inspected the new terminal of Bagdogra airport

सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । बागडोगरा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर काम चार महीने से चल रहा है। नए टर्मिनल का काम कैसा चल रहा है ? काम की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के लिए दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शनिवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सांसद ने

बागडोगरा हवाई अड्डे के अधिकारियों और नए टर्मिनल के काम में लगी एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किये। बाद में सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि नई टर्मिनल भवन और मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम शुरू हो चुका है। अनुभवी इंजीनियर काम कर रहे हैं। दस प्रतिशत काम हो चुका है और यह नया टर्मिनल मार्च 2027 में पूरा हो जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में निर्माण का पहला चरण चल रहा है। भविष्य में 50 हजार वर्गमीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिसमें तीन हजार पीक-ऑवर यात्री और सालाना 20 मिलियन से अधिक यात्री बैठ सकेंगे। नए टर्मिनल में A321 विमानों के लिए दस पार्किंग बे और मल्टी-लेवल पार्किंग शामिल होगी। नए टर्मिनल का अक्षय ऊर्जा का उपयोग करते हुए ‘ग्रीन बिल्डिंग’ के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 3000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top