धर्मशाला, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर और पालमपुर पुलिस थाना के तहत पुलिस ने करीब एक किलो चरस बरामद की है। पहले मामले में शाहपुर पुलिस थाना के तहत हारचक्कियां में स्वर्ण सिंह निवासी ठाणा डाकघर व उप-तहसील हारचक्कियां जिला कांगडा के कब्जे से 882 ग्राम चरस व 8000 की नगदी बरामद की गई है। इस मामले में उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में न्यु ब्रिज पालमपुर में मन्दिर के समीप पुलिस ने दो नशा तस्करों से 115 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में मनीष निवासी बंड, डाकघर डोहग देहरियां, तहसील ज्वालाजी, जिला कांगड़ा व विकास कुमार निवासी शोहता कोठी पहाडगंज हाल रिहाईस छयोर, डाकघर भुन्तर, तहसील व जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है। इस सन्दर्भ में आरोपितों के खिलाफ पालमपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया