रामगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वश ने एक अनोखी पहल शुरू की है। शनिवार को उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ बैठक की और कहा कि नो हेलमेट, नो फ्यूल का बोर्ड अवश्य लगाएं। इससे ग्राहकों में जागरुकता आएगी और वे बिना हेलमेट के सड़क पर नहीं चलेंगे। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के सबसे बड़ी वजह यह है की वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं। वहीं इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करते हुए बिना हेलमेट लगाए आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना देने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत शनिचरा हाट के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने अथवा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सड़क सुरक्षा की टीम उपस्थित थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश