Haryana

हरियाणा में नशा तस्करों के सौ ठिकानों को किया नष्ट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में भाग लेते हुए

केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक में मुख्यमंत्री ने पेश की स्टेट्स रिपोर्ट

चंडीगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार को एक वर्चुअल बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए पंचकूला में अंतरराज्यीय सचिवालय की स्थापना की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा उत्तरी राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी और आवाजाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामलों में सजा की दर वर्ष 2023 में 48 प्रतिशत से बढक़र वर्ष 2024 में 54 प्रतिशत हो गई है।

सैनी ने बताया कि हरियाणा में इस साल 294 किलो के करीब हेरोइन और चरस पुलिस ने पकड़ी है, जिसको सरकार जल्द ही नष्ट कराएगी। सीएम ने मीटिंग में आश्वासन दिया कि सरकार 2047 से पहले ही हरियाणा को ड्रग फ्री करने का प्रयास करेगी। सरकार ने नशा तस्करों से लगभग 50 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है और लगभग 100 अवैध अतिक्रमण प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया है। इसी तरह से लगभग 26,000 नशीली दवाओं के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पिछले साल नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए लगभग 5,000 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 1,000 प्रमुख नशीली दवाओं के तस्कर भी शामिल हैं। ऐसे तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त भी की गई थीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3445 गांवों और 774 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया गया है। हरियाणा में 161 नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।

———–

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top