CRIME

पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल 

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार गौ तस्कर

हरिद्वार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जिले के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिस और गोवंश चोरी के तस्कर के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस हिरासत मेग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात पिरान कलियर थाना को सूचना मिली थी कि कोटा माछरहेड़ी गांव से गोवंश चोरी की जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की। गौ तस्कर रतमऊ नदी के किनारे भाग रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। घायल तस्कर को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में घायल हुए गौ तस्कर की पहचान अनीस (25) पुत्र इरफान निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अनीस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक अन्य मामले में फरार चल रहा था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि अनीस एक सक्रिय अपराधी है, जो गोवंश चोरी में लिप्त था। उस पर गोवंश चोरी और पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top