Madhya Pradesh

शिवपुरी : रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में युवक की मौत

शिवपुरी : रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में युवक की मौत

शिवपुरी/करैरा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद हाई स्कूल के पास शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से अमरसिंह लोधी (40 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

रेत खाली कर ट्रैक्टर-ट्राली सिरसौद से लौट रहा था, ट्रैक्टर ने टमटम वाहन को पीछे से टक्कर मारी।

टक्कर इतनी तेज थी कि अमरसिंह सड़क पर गिर गया ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। इस हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए नहीं तो ऐसी दुर्घटनाएं होती ही रहेंगी।

इस घटना ने रेत के अवैध परिवहन और पुलिस की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली करैरा, अमोला, सीहोर, दिनारा, थाना और चौकियों के सामने से बेरोक-टोक गुजरते हैं, लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती। हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना प्रशासनिक उदासीनता की ओर इशारा करती है, जो कि निर्दोष लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध रेत परिवहन की समस्या को उजागर किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top