– महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयाेजित संविधान गौरव समारोह में युवा लेंगे संविधान सम्मान का संकल्प
चंडीगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में युवा मंच सजेगा। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। केन्द्रीय मंत्री युवाओं को सफलता, कुशलता, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता का मंत्र देंगे। संविधान गौरव समारोह में युवा संविधान सम्मान का संकल्प लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सुदेश कटारिया ने बताया कि रविवार को संविधान गौरव समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि सेवानिवृत आईएएस डॉ. दिलीप सिंह विशिष्ट अतिथि और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। एमडीयू के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समारोह का उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट करने के साथ उनके विचारों को मंच प्रदान करना है। यही नहीं युवा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान का संकल्प लेंगे और यह आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करेगा।
समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल युवाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता का मंत्र देंगे, क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय उत्थान के तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया था। मिशन मेरिट के जनक मनोहर लाल के स्वागत को लेकर हर युवा उत्साहित है। सुदेश कटारिया का कहना है कि युवा संविधान सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 विजन को गति देने का संकल्प लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा